उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बीः छात्रा से बस ड्राइवर करता था छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी अभिनंदन

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 12, 2019, 5:05 PM IST

कौशाम्बीः जिले में छात्रा से छेड़खानी करने वाला शातिर अब सलाखों के पीछे है. दरअसल छेड़खानी से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था. ये खबर मीडिया में आई, तो एसपी अभिनंदन ने मामले को संज्ञान में लिया. उन्होंने, पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा
  • मामला जिले के मंझनपुर कोतवाली का है.
  • बस से कॉलेज जाने के दौरान छात्रा के साथ बस चालक छेड़छाड़ करता था.
  • पीड़िता ने पूरी शिकायत मंझनपुर पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • चालक से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था.

एसपी के आदेश पर हुई गिरफ्तारी

  • मीडिया में पूरा मामले आने के बाद एसपी अभिनंदन ने स्वयं संज्ञान लिया.
  • एसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
  • मंझनपुर पुलिस ने आरोपी चालक साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-.....जब कोचिंग के बाहर शोहदों ने की छेड़खानी, तो महिला सिपाही ने की जमकर धुनाई

छात्रा की शिकायत पर घटना की जांच साइबर सेल और मंझनपुर पुलिस से कराई गई. घटना सत्य पाए जाने पर बस चालक के खिलाफ छेड़खानी और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
-अशोक कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details