कौशांबी: एक और लोग जहां आज फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट देकर सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बे के रहने वाले दो युवकों ने रेलवे से रिटायर्ड अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बेटों की इस करतूत से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है. दोनों आरोपी हत्या करने के बाद थाने में हाजिर हो गए. उधर मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
फादर्स डे पर बेरहम बेटों ने पीट-पीटकर पिता की ली जान
यूपी के कौशांबी जिले में दो युवकों ने पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पैसों के बंटवारे को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं घटना के बाद दोनों आरोपियों ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया.
घटना जिला मुख्यालय मंझनपुर थाना क्षेत्र के कस्बे गांधी नगर की है, जहां गांधी नगर के रहने वाले बैजनाथ रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे. बैजनाथ जनवरी में रेलवे से रिटायर्ड हुए थे. आरोप है कि जब वह रेलवे से रिटायर्ड हुए तभी से उनके दो बेटे वीरेंद्र और सुरेंद्र रिटायरमेंट के दौरान मिले पैसों के बंटवारे की बात करने लगे, जिस पर बैजनाथ ने अपनी बेटी पूजा की शादी के बाद पैसों के बंटवारे की बात कहकर मना कर दिया था. इस बात से नाराज वीरेंद्र और सुरेंद्र आए दिन पिता से झगड़ा करने लगे थे.
आरोप है कि 20 जून रविवार की सुबह जब बैजनाथ खेतों से चारा काटकर वापस लौट रहा था तभी वीरेंद्र और सुरेंद्र अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर बैजनाथ के ऊपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने उसे कमरे में ले जाकर लोहे की रॉड से जमकर पिटाई किया. पिटाई के दौरान बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
हत्या के बाद थाना में हाजिर हुए आरोपी
पिता की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी वीरेंद्र और सुरेंद्र मंझनपुर थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
6 जुलाई को मृतक की बेटी की है शादी
रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी बैजनाथ ने अपनी बेटी पूजा की शादी तय कर रखी थी. वह बेटी की शादी धूमधाम से हो सके इसीलिए फंड से मिले पैसों का बंटवारा करने के लिए तैयार नहीं था. बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को मृतक की बेटी पूजा की बारात आनी है.
क्षेत्राधिकारी केजी सिंह के मुताबिक मंझनपुर कस्बे में दो बेटों ने पैसों के बंटवारे को लेकर अपने पिता की हत्या कर दी. बेटों ने कर्मचारी पिता के रिटायरमेंट के दौरान मिले पैसों के बंटवारे के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.