कौशांबी : सपा-बसपा के सयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने कौशांबी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इंद्रजीत सरोज ने भाजपा को जनता के साथ वादाखिलाफी करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास लोकसभा चुनाव 2019 में कोई ठोस मुद्दा नहीं रह गया तो उन्होंने भारत-पाकिस्तान की बात शुरू कर दी है.
भाजपा के पास मुद्दा नहीं रह गया तो भारत-पाकिस्तान की बात करने लगे : सपा - योगी आदित्यनाथ
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कौशांबी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरोज ने कहा कि भाजपा के पास लोकसभा चुनाव 2019 में कोई ठोस मुद्दा नहीं रह गया तो उन्होंने भारत-पाकिस्तान की बात शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव 2014 में जितने भी वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया.
बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय ओसा में सपा-बसपा-रालोद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है. इसके लिए सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताना है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 में जितने भी वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. देश की जनता सवाल न करे, इसके लिए पहले राम मंदिर मुद्दा उछला फिर पाकिस्तान मुद्दे को हवा दे दिया.
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार को जमकर बढ़ावा दिया गया. कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक करप्शन में लिप्त रहे. सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच जाकर जमकर शिगूफ़ा छोड़ते हैं. सरोज ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह हिंदू-मुस्लिम विवाद कराना चाहती है. आजम खान के यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि आजम खान ने संयम बरता, इसलिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं.