कौशाम्बी : लोकसभा चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने बूथों पर अव्यवस्था और ईवीएम की खराबी को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जनसत्ता पार्टी के पक्ष के प्रधान बूथों पर कब्जा कर के बैठे हुए हैं, जिससे आम मतदाताओं को वोट डालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- इंद्रजीत सरोज के मुताबिक कौशाम्बी लोकसभा में ज्यादातर बूथों पर अव्यवस्था है.
- प्रशासन की लापरवाही से ज्यादातर बूथों में मशीनें खराब हैं.
- इससे लोगों को मतदान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
- उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत ऑब्जर्वर के साथ डीएम और एसपी से की गई है.