उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी : गठबंधन प्रत्याशी ने लगाया बूथ कब्जा करने का आरोप - लोकसभा चुनाव

जिले में गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादातर बूथों पर अव्यवस्था है. प्रशासन की लापरवाही से बूथों पर मशीनें खराब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुंडा और बाबागंज विधानसभा में ज्यादातर बूथों को कब्जा किया गया है, जिससे मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मीडिया से बातचीत करते इंद्रजीत सरोज.

By

Published : May 6, 2019, 10:49 AM IST

कौशाम्बी : लोकसभा चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने बूथों पर अव्यवस्था और ईवीएम की खराबी को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जनसत्ता पार्टी के पक्ष के प्रधान बूथों पर कब्जा कर के बैठे हुए हैं, जिससे आम मतदाताओं को वोट डालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मीडिया से बातचीत करते इंद्रजीत सरोज.
गठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने लगाए आरोप
  • इंद्रजीत सरोज के मुताबिक कौशाम्बी लोकसभा में ज्यादातर बूथों पर अव्यवस्था है.
  • प्रशासन की लापरवाही से ज्यादातर बूथों में मशीनें खराब हैं.
  • इससे लोगों को मतदान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
  • उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत ऑब्जर्वर के साथ डीएम और एसपी से की गई है.

इंद्रजीत सरोज ने आरोप लगाया कि कुंडा और बाबागंज विधानसभा में ज्यादातर बूथों पर जनसत्ता पार्टी के पक्ष के प्रधान बूथों पर कब्जा जमा कर बैठे हुए हैं. वह जनता को वोट नहीं करने दे रहे हैं. लोगों को घरों में धमकाया जा रहा है. जिन लोगों को नजरबंद किया गया है, उनमें से पंकज सिंह और रोहित सिंह खुलेआम लोगों को धमका रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details