उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: हार्दिक पटेल ने कहा, गुजरात दंगे के आरोपी बन बैठे हैं प्रधानमंत्री - voting

जिले में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के प्रचार के लिए शनिवार को हार्दिक पटेल कौशाम्बी पहुंचे. हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सरकार पर भी जमकर हमला बोला. हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात दंगे का आरोपी देश का प्रधानमंत्री बन कर बैठा है.

हार्दिक पटेल ने कहा गुजरात दंगे के आरोपी बन बैठे हैं देश के प्रधानमंत्री

By

Published : May 4, 2019, 7:45 PM IST

कौशांबी:लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान 6 मई को होना है. इसके लिए प्रचार का शनिवार आखिरी दिन था. इस आखिरी दिन कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कौशांबी जिले के कादीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चंद के समर्थन पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कौशाम्बी लोकसभा पर कुल 17,65,023 मतदाता है. इनमें से केवल कौशांबी जिले में दो लाख के करीब पटेल मतदाता है. इस लिहाज से हार्दिक पटेल की यह जनसभा कांग्रेस के लिए बेहतर मानी जा रही है. हार्दिक पटेल की जनसभा में भीड़ देखकर कांग्रेसी नेता काफी गदगद थे.

हार्दिक पटेल ने कहा गुजरात दंगे के आरोपी बन बैठे हैं देश के प्रधानमंत्री


हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर बोला हमला

  • मैं आप लोगों को बताने आया हूं कि जब 2002 में गुजरात के अंदर दंगे हुए. तब निर्दोष हिंदू और मुसलमान मारे गए.
  • उसके दंगे के जो सही गुंडे और आरोपी है वह आज दिल्ली में प्रधानमंत्री बनकर कर बैठा हुआ है.
  • उत्तर प्रदेश की सत्ता के अंदर जो भी लोग बैठे हुए हैं वह कहीं ना कहीं आज हिंदू और मुसलमानों को मरवा कर उत्तर प्रदेश की सत्ता प्राप्त करके बैठे हुए हैं. इसलिए आपको आवाज उठाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details