कौशांबी: कौशांबी जिले में मिट्टी का टीला गिरने से 6 महिलाएं और किशोरियां मिट्टी में दब गईं. महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मिट्टी के मलबे में दबी महिलाओं और किशोरियों को बाहर निकाला. इस हादसे में 3 महिलाएं घायल हो गईं, जबकि एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई.
कौशांबी: मिट्टी के टीला में दबने से एक किशोरी की मौत, 3 घायल
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मिट्टी का टीला ढहने से 6 महिलाएं और किशोरियां मिट्टी में दब गई. इस हादसे में 3 महिलाएं घायल हो गईं, जबकि 1 किशोरी की मौत हो गई है.
मिट्टी का टीला ढहने से किशोरी की मौत
मिट्टी का टीला ढहने से किशोरी की मौत
- घटना कड़ाधाम कोतवाली के इस्माईलपुर की है.
- 6 से अधिक महिलाएं और किशोरियां घर की पुताई के लिये पास के जंगल मे मिट्टी खोदने गई थीं.
- खुदाई करते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह गया.
- टीला ढहने से महिलाएं और किशोरियां मिट्टी में दब गई.
- लोगों के शोर मचाने पर घटनास्थल पर ग्रामीण वहां पहुंचे.
- ग्रामीणों ने मिट्टी में दबी महिलाओं और किशोरियों को बाहर निकाला.
बाहर निकाले जाने पर घायल महिलाओं और किशोरियों को इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर ही सुनैना नाम की एक किशोरी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.