उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: पावर हाउस के पास आग लगने से मचा हड़कंप

कौशाम्बी जिले के मंझनपुर स्थित पावर हाउस की बाउंड्री के पास आग लग गई. दरअसल रविवार की दोपहर दो कबूतर लड़ते हुए हाईटेंशन तार से टकरा गए, जिससे निकली चिंगारी से आग लग गई.

पावर हाउस के पास लगी आग, मचा हड़कंप

By

Published : Oct 13, 2019, 7:02 PM IST

कौशाम्बी: मामला जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित पावर हाउस का है, जहां पावर हाउस के पास ही ट्रांसफार्मर वर्कशॉप बना हुआ है. वर्कशाप के कर्मचारी ने बताया ट्रांसफार्मर से निकलने वाला कचड़ा और तेल पावर हाउस के पास ही रखा था. जहां रविवार दोपहर करीब 3 बजे दो कबूतर लड़ते हुए हाईटेंशन तार से टकरा गए, जिससे निकलने वाली चिंगारी आग का कारण बन गई.

पावर हाउस के पास आग लगने से मचा हड़कंप.

आग की लपटों ने लिया विकराल रूप
चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देख पावर हाउस में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. बिजली कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आग वर्कशॉप के अंदर नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

कर्मचारियों द्वारा सूचना मिली कि दो कबूतर उड़ते हुए अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे निकली चिंगारी से नीचे पड़े कचरे में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. वर्कशॉप से निकलने वाले कचरा डंप आग लगने की मुख्य वजह है. इस तरह की लापरवाही से किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है.
- विनम्र पटेल, जेई, पावर हाउस मंझनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details