कौशांबी: जिले में शुक्रवार देर रात को अंतरराज्यीय पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान एक पशु तस्कर और एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हो गए. मेठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं घायल तस्कर और सब इंस्पेक्टर को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना जिले के कोखराज थाना क्षेत्र की है.
पुलिस और अंतरराज्यीय पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ - कौशांबी तीन अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार
कौशांबी जिले में पुलिस और अंतरराज्यीय पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक पशु तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
थाना क्षेत्र के मलाका गांव के पास हाइवे पर पुलिस गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर एक कंटेनर में पशुओं को लेकर आ रहा है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और कुछ ही देर बाद कानपुर की तरफ से एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो तस्करों ने पुलिस टीम पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया. जब पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर कंटेनर छोड़कर भागने लगे. तस्करों ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद पुलिस और तस्करों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से उपनिरीक्षक सिद्धार्थ सिंह और शीतल नाम का तस्कर घायल हो गया.
वहीं एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस व पशु तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में तस्करों की ओर से हुई फायरिंग में सब इंस्पेक्टर के हाथ गोली लगी है. वहीं पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से एक तस्कर भी घायल हुआ है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि एक तस्कर आगरा का और दो मेरठ के रहने वाले हैं. आरोपी पशुओं को राजस्थान से बिहार लेकर जा रहे थे.