कौशांबी : उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का प्रकरण बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी का है. यहां बीती रात किसी ने गांव में लगी बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह जब ग्रामीणों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टूटी देखी तो उनमें आक्रोश फैल गया.
ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण की प्राथमिक जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी मीडिया के सामने कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि पिता-पुत्र की लड़ाई के दौरान मूर्ति टूट गई है. नई मूर्ति लगाया जा रहा है.
दरअसल, यह मामला जिले के करारी थाना क्षेत्र के फरीदपुर सवारों गांव का है. इस गांव के रहने वाले कैलाश सरोज ने कई वर्ष पहले गांव में ही संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगवाई था. बीती रात किसी ने बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह जब ग्रामीणों ने बाबा साहब की मूर्ति क्षतिग्रस्त देखी तो हड़कम्प मच गया. लोगों ने मामले की सूचना करारी पुलिस को दिया. बाबा साहब की मूर्ति क्षतिग्रस्त किये जाने की खबर मिलते ही करारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि कल मूर्ति के आसपास बाउंड्री वाल बनवाने को लेकर गांव की ही एक महिला और कैलाश सरोज के बेटे में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद करारी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.
जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में तोड़ी गई मूर्ति !
ग्रामीणों के मुताबिक गांव की ही रहने वाली संतरा देवी मूर्ति के पास की जमीन कब्जा करना चाह रही थी. इसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. कल भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रात में किसी ने मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिया है. मूर्ति किसने क्षतिग्रस्त किया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.