उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: पंचायत चुनाव की डेमोग्राफिक रिपोर्ट

यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ईटीवी भारत के साथ देखिए कौशांबी के इस गांव से ग्राउंड रिपोर्ट...

By

Published : Jan 25, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 10:20 AM IST

पंचायत चुनाव का डेमोग्राफिक रिपोर्ट
पंचायत चुनाव का डेमोग्राफिक रिपोर्ट

कौशांबी:उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. जिले में इस वक्त लोगो के जेहन में सीटों को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब वह जानना चाहते हैं. उम्मीदवार ऐसी सीटों के बारे में जानना चाहते हैं, जो सीट किसी वर्ग के लिए आरक्षित य अनारक्षित है. कौशांबी जिले में 26 जिला पंचायत सदस्य 654 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 451 ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, अब जिला प्रशासन के साथ प्रत्याशियों को सिर्फ तारीखों के ऐलान का इंतजार है. जिला पंचायती राज अधिकारी के मुताबिक परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है.

पंचायत चुनाव का डेमोग्राफिक रिपोर्ट
कौशांबी जिले में पंचायत सीटें

कौशांबी जनपद में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के सीटों की बात की जाए तो जिला पंचायत सदस्य के 26, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 654 और ग्राम पंचायत यानी ग्राम प्रधान की 451 सीट हैं. जिला पंचायत सदस्य की सीटों में आरक्षण की बात की जाए तो पिछली बार जिला पंचायत की कुल 29 सीटें थी जो कि इस बार कम होकर 26 ही बची हैं. पिछली बार की 29 सीटों पर 7 सीटें अनुसूचित जाति, 4 सीटें अनुसूचित जाति की महिला, 4 सीटें पिछड़ा वर्ग, 3 सीटें पिछड़ा वर्ग की महिला, 4 सीट अन्य महिला और 7 सीट सामान्य थी.

कौशांबी जिले में कुल मतदाता

कौशाम्बी जिले में कुल तीन तहसील सिराथू, मंझनपुर, और चायल हैं. कौशाम्बी जिले में कुल 11 लाख 8 हजार 547 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 93 हजार 139 पुरुष, 9 लाख 01 हजार 508 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. अभी अंतिम प्रकाशन होना बाकी है. मतदाताओं की सूची में नाम जोड़ने और घटाने का काम चल रहा है, आगे संख्या बढ़ घट सकती है.

कौशांबी जिले में जातिगत आंकड़ों पर एक नजर

पंचायत चुनाव में जातिगत आंकड़े की बात किया जाए तो लगभग यादव 1 लाख 27 हजार , मुस्लिम 1 लाख 15 हजार, मौर्या 45 हजार, ठाकुर 90 हजार, ब्राह्मण 1लाख 35 हजार, कायस्थ 10 हजार, वैश्य 20 हजार, सोनकर 1 लाख 15 हजार, पासी, 1 लाख 40 हजार, वाल्मीकि 31 हजार, धोबी 20 हजार, कुर्मी 85 हजार, कुंहार 14 हजार, और मल्लाह 20 हजार हैं.

जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा के मुताबिक परिसीमान का काम पूरा कर लिया गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार जिला पंचायत की तीन, क्षेत्र पंचायत की 95 और ग्राम पंचायत की 47 सीटें कम हुई हैं. क्योंकि जिले में मंझनपुर को नगर पालिका और तीन अन्य नगर पंचायत का गठन किया गया है. इस बार 26 जिला पंचायत सदस्य 451 ग्राम प्रधान और 654 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सीटों पर चुनाव कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 25, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details