कौशांबी:जिला जेल में सोमवार को एक विचाराधीन अधेड़ कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत बंदी को जनवरी माह में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जेल प्रशासन ने बंदी की मौत होने की सूचना परिजनों को दे दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गांव में 7 जनवरी को पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा अवैध शराब बरामद किया था. पुलिस ने इस कार्रवाई में गांव निवासी शिव प्रसाद (54) को मौके से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 4/22 क्राइम नंबर में आईपीसी की धारा 272/34 JPC व 60(2) आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर शिव प्रसाद को जेल भेज दिया था. 3 महीने जेल में निरुद्ध होने के बाद सोमवार की दोपहर बैरक में वह बेसुध होकर गिर गया. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में शिव प्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बंदी की मौत के बाद जेल में हड़कंप मच गया. संदिग्ध हालत में बंदी की मौत के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गई.