उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजापुर: नक्सली हमले में शहीद जवान का पार्थिव शरीर भेजा गया गृह जनपद - crpf jawan martyred in bijapur

गुरुवार सुबह हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के जवान शहीद हो गए. जिनका पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी भेजा गया. इससे पहले जिला मुख्यालय में शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

शहीद जवान का पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम.

By

Published : Nov 7, 2019, 10:04 PM IST

बीजापुर: तेलंगाना सीमा से लगे पामेड़ इलाके में गुरुवार पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में CRPF 151वीं बटालियन के एक जवान शहीद हो गए. शहीद जवान का नाम कांता प्रसाद है जो उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले स्थित अलवारा गांव के रहने वाले हैं. शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद के लिए भेज दिया गया.

शहीद जवान का पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम.

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पामेड़ में गुरुवार सुबह करीब 3 बजे CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. तेलंगाना से पामेड़ जाने वाली सड़क पर झारपल्ली के जंगलों में हुई मुठभेड़ में CRPF के 151वीं बटालियन के जवान कांता प्रसाद घायल हो गए थे. जिनका प्राथमिक इलाज तेलंगाना के चेरला कालीपेरु में चल रहा था. इलाज के दौरान जवान कांता प्रसाद शहीद हो गए.

पढ़ें :बीजापुरः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

नक्सलियों का गढ़ माना जाता है यह इलाका
शहीद जवान कांता प्रसाद उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले स्थित अलवारा गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि पामेड़ क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, जहां नक्सली सुरक्षाबलों को अक्सर निशाना बनाते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details