उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः दबंगई कर फंसे पूर्व चेयरमैन, पीड़ित ने ऐसे दर्ज कराया केस

कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो गांव स्थित एक जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पूर्व चेयरमैन नरेश चंद्र केसरवानी और उनके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व छेड़खानी का केस दर्ज हुआ है.

By

Published : Nov 10, 2020, 4:54 PM IST

केशव मौर्य के साथ पूर्व चेयरमैन
केशव मौर्य के साथ पूर्व चेयरमैन

कौशांबीः जिले में कोर्ट के आदेश पर एक पूर्व चेयरमैन समेत पांच के खिलाफ छेड़खानी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि पीड़ित अपने मकान का निर्माण करा रहा था, तभी पूर्व चेयरमैन अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंच गया. वह निर्माण कार्य को जबरन रुकवाना चाहता था. पीड़ित और उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित को पीट दिया और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करने लगे. पीड़ित ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पूर्व चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा.

अवैध तरीके से करना चाहता है कब्जा
कोखराज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित ने अदालत में प्रार्थना पत्र में देकर बताया कि उसकी पत्नी ने 28 जनवरी 2008 को कोर्रो गांव में एक आराजी क्रय की थी. जमीन पर एक कच्चा कमरा भी बना था. आरोप है कि इस जमीन पर मंझनपुर के पूर्व चेयरमैन अवैध तरीके से कब्जा करना चाहते हैं. इसे लेकर उसे पहले भी कई बार धमकी दी गई है.

कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई
12 अक्तूबर 2020 को वह अपनी जमीन पर निर्माण करा रहा था, तभी नरेश चंद्र और उसका भाई प्रेमचंद्र परिवार के राहुल उर्फ रवि, सुशील कुमार और राजेश कुमार के साथ असलहों से लैस होकर पहुंच गए. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पत्नी बीच-बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ अश्लील हरकत की. इस पर पत्नी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया. मामले की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. अब कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है.

क्या कहते है अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पूर्व चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ 13 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना की जा रही है. प्रथम दृष्टया जमीन के विवाद का मामला संज्ञान में आया है. जांच में साक्ष्य और सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व चेयरमैन का अधिवक्ताओं से भी हो चुका है विवाद
पूर्व चेयरमैन नरेश चंद्र केसरवानी का जमीन को लेकर हुआ यह कोई पहला विवाद नहीं है. इससे पहले अधिवक्ताओं और एक सैनिक से भी उनका जमीन को लेकर विवाद हो चुका है. इन दोनों मामलों में पूर्व चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने की वजह से चेयरमैन के हौसले बुलंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details