उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से उलझना पति को पड़ा महंगा, सालों ने जीजा का किया ये हाल - latest crime news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जीजा को उसके सालों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि पीड़ित का उसकी पत्नी से मामूली झगड़ा हो गया था.

कौशांबी में युवक ने जीजा को गोली मारकर किया घायल
युवक ने जीजा को गोली मारकर किया घायल.

By

Published : Jul 28, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 1:23 PM IST

कौशांबी: जिले में एक युवक को अपनी पत्नी से उलझना महंगा पड़ गया. पत्नी ने इसकी शिकायत अपने भाइयों से कर दी. इसकी जानकारी होते ही भाई आगबबूला हो गए. तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने जीजा पर ही फायरिंग कर दिये. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले में जांच की जा रही है.

घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के चंदुपुर गांव की है. यहां के निवासी भीमसेन त्रिपाठी का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. भीमसेन की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने तीनों भाइयों को दे दी. इससे गुस्साए भाइयों ने अपने जीजा भीमसेन त्रिपाठी को अवैध तमंचे से सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही भीमसेन खून से लथपथ ज़मीन पर गिरकर तड़पने लगा. गोली की आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. घायल भीमसेन को एंबुलेंस से ज़िला अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि भीमसेन और उसकी पत्नी में रोज झगड़ा होता था. इसी बात से नाराज़ सालों ने जीजा को गोली मार दी. उधर, भीमसेन के परिजन इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. रक्षाबंधन के ठीक पहले हुई यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक, घटना की जानकारी मिली है. इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details