कौशांबीः जिले की पुलिस ने एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, एयरफोर्स कर्मी के जीजा ने ही संपत्ति के लालच में उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी जीजा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर साले की हत्या करने के बाद शव को फतेहपुर के असोथर थाना अंतर्गत फेंक दिया था. शव की शिनाख्त होने के बाद से पुलिस इस पूरे प्रकरण की खुलासे में लगी हुई थी. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, एयरफोर्स कर्मी की हत्या संपत्ति के चलते उसके जीजा ने ही की है. इस मामले में आरोपी जीजा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव का है, जहां जलालपुर घोसी गांव के रहने वाले राजीव एयर फोर्स में संविदा के पद पर तैनात थे. 8 अगस्त को राजीव की हत्या कर उनका शव फतेहपुर जनपद के असोथर थाने के अंतर्गत फेंक दिया गया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने शव की शिनाख्त न हो सके इसके लिए शव को जला दिया था. असोथर थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की.