कौशाम्बी: घटना जिले की सैनी कोतवाली के रामपुर धमवा गांव की है. जहां कुछ अराजक तत्वों ने गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. मूर्ति तोड़े जाने से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. आनन-फानन में सैनी कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गए हैं.
कौशाम्बी: अराजक तत्वों ने तोड़ी गौतम बुद्ध और भीमराव आंबेडकर की मूर्ति
यूपी के कौशाम्बी जिले के एक गांव में अराजक तत्वों ने गौतम बुद्ध और भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई. मूर्ति तोड़े जाने से इलाके में तनाव का माहौल है.
अराजकतत्वों ने तोड़ी गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति.
क्या है पूरा मामला
- घटना जिले की सैनी कोतवाली के रामपुर धमवा गांव की है.
- गांव में ही अम्बेडकर बुद्ध सेवा संस्थान में गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित थी.
- कुछ अराजक तत्वों ने गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी.
- मूर्ति तोड़े जाने से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में जुट गई.
- मूर्ति तोड़ने की सूचना मिलने पर कई बसपा नेता मौके पर पहुंचे.
- बसपा नेताओं ने नई मूर्ति लगवाने और दोषियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- BJP और प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुख्य संकटमोचक थे जेटली
रामपुर धमावा ग्रामसभा में कुछ शरारती तत्वों ने रात में गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. भाजपा की सरकार में पूरे देश में महापुरुषों को अपमानित किया जा रहा है. जिलाधिकारी से बात हो गई है और मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन्होंने गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा है उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये.
-राजू गौतम, प्रयागराज मंडल को-ऑडिनेटर, बसपा
TAGGED:
kaushambi news