कासगंजःजिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस की मानें तो आरोपियों और मृतक में शराब पीकर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद पुरानी रंजिश निकालते हुए आरोपियों ने नगला भिकारी के रहने वाले ब्रजेश की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कासगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या - धिमरपुरा में युवक की हत्या
यूपी के कासगंज में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव काली नदी के किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिढ़पुरा थाने के ग्राम नगला भिकारी की घटना
सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र के नगला भिकारी के ब्रजेश की गुरुवार शाम को गांव के ही लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक के भाई रजनीश पुत्र रामेश्वर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह शाम को अपने भाई ब्रजेश कुमार के साथ नदी के किनारे खेत पर गेहूं की फसल देखने गए थे. इसी दौरान शौच करने नदी के किनारे गए. शौच करने के बाद वह दोनों खेत के पास पहुंचे तभी गांव के राम रतन, शिव राज, कमलेश पुत्र इतवारी लाल, अजयपाल पुत्र छत्रपाल, व सोनू जो शिवराज का साला(फर्रुखाबाद) घात लगाकर बैठे हुए थे. पांचों लोगों ने हथियारों से लैस होकर पहले हम लोगों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. हमारे चिल्लाने पर मेरे भाई ब्रजेश कुमार के गोली मार दी, जिससे ब्रजेश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.
पांच लोगों पर मामला दर्ज
पटियाली क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शराब पीकर आरोपियों और मृतक में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें पुरानी रंजिश निकालते हुए आरोपियों ने ब्रजेश पुत्र रामेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के भाई रजनेश की तहरीर के आधार पर पांच नामजद लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गईं हैं. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.