कासगंज : जिले में आज पुलिस ने वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की 10 बाइक व नंबर प्लेट के साथ सहित गिरफ्तार किया है. वहीं तलाशी के दौरान अभियुक्तों से मास्टर चाबी भी बरामद हुई है.
कासगंज: वाहन चोर गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें बरामद - कासगंज पुलिस
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की 10 बाइकें व नंबर प्लेट के साथ सहित गिरफ्तार किया है.
दरअसल, आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो चोर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कासगंज-अमापुर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवकों के पास से कई जनपदों के वाहन प्लेट भी बरामद हुए.
पकड़े गए दोनों शातिर वाहन चोरों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह वाहनों को दूसरे जनपदों से चुराकर लाते हैं और उन्हें कासगंज व आसपास के क्षेत्रों में बेचते हैं. इसके बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर उनके घरों से 10 चोरी की बाइक बरामद की. जानकारी पर ये भी पता चला कि अभियुक्तों पर 5 जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे चल रहे हैं.