उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में जंगली पौधे की फलियां खाने से दो बहनों की मौत - जहरीली फलियां खाने से बहनों की मौत

कासगंज में जंगली पौधे की जहरीली फलियां खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों ने खेल खेल में यह फलियां तोड़कर खा ली थीं.

बच्चों की फाइल फोटो
बच्चों की फाइल फोटो

By

Published : Oct 18, 2022, 6:45 AM IST

कासगंज:जिले में शनिवार कोखेल खेल में जंगली पौधे की जहरीली फलियां खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया. मां का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरी घटना जिले के काली नदी के निकट गांव अल्लीपुर की है.

अल्लीपुर गांव के ही रहने वाले नौबत सिंह की दो बेटियां अनुष्का (4) और प्राची (7) 15 अक्टूबर को घर के पास खेल रही थीं. खेल खेल में ही घर के पास लगे जंगली पौधे की फलियों को तोड़कर दोनों ने खा लिया. फली खाने के थोड़ी देर बाद दोनों की तबीयत खराब होने लगी. बच्चों की तबीयत खराब होते देख नौबत सिंह और मां सरोज देवी घबरा गईं. माता-पिता को घबराते देख बच्चियों ने उन्हें फलियों के खाने की बात बताई. यह सुनकर परिवार वालों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजन दोनों बच्चियों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उनका उपचार दिया. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर दोनों को अलीगढ़ रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:शामली में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

15 अक्टूबर को अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में अनुष्का की मौत हो गई. वहीं, दूसरी बच्ची प्राची को परिजनों ने अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान सोमवार को प्राची की भी मौत हो गई. सोमवार देर शाम प्राची का शव कासगंज आया. बच्चियों की मां की हालत देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. दीपावली से ठीक पहले नौबत सिंह और सरोज पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details