उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज के अगल-अलग इलाकों में विवाहिता समेत तीन शव मिलने से हड़कंप

कासगंज में अलग-अलग इलाकों में 3 लोगों के लोगों के शव मिले हैं. इसमें एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है. इसके अलावा एक व्यक्ति का शव बंद पड़े मकान में और एक का शव खुली जगह में पड़ा मिला है.

etv bharat
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jun 13, 2022, 6:03 PM IST

कासगंज: जिले की सदर और सोरों कोतवाली क्षेत्र में 3 लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. जबकि सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बंद पड़े मकान में और इसी इलाके में एक व्यक्ति का शव खुली जगह में पड़ा मिला है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस इन मामलों की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट माल गोदाम के पास बघेल पुरी गांव निवासी इंद्रसेन की बहू का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. बताया जा रहा है कि इंद्रसेन ने अपने बेटे का विवाह बीते 5 मई को सैलई गांव के रहने वाले प्रेम सिंह की 22 वर्षीय बेटी लक्ष्मी से किया था. ससुराल वालों के मुताबिक विवाह के बाद से ही लक्ष्मी आए दिन अपने मायके जाने की जिद करती थी. दो दिन पहले लक्ष्मी का पति जितेंद्र काम के लिए दिल्ली चला गया था. अन्य परिजन रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान लक्ष्मी घर में अकेली थी, तभी यह घटना हुई.

ई-रिक्शा चलाकर वापस घर लौटा लक्ष्मी के देवर राहुल ने देखा कमरे में देखा कि भाभी लक्ष्मी पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रही है. उसने मामले की जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लक्ष्मी के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका लक्ष्मी के परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें-बस इतनी सी बात पर पिता ने कर दी बेटे की हत्या? मामला जानकर चौंक जाएंगे आप...

बंद मकान में मिला अधेड़ का शव: दूसरी घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ले का है. यहां बंद पड़े मकान में एक अधेड़ का शव मिला है. घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. पड़ोसियों के मुताबिक श्यामलाल(55) पुत्र पन्नालाल मेले में दुकान लगाता था. वह शनिवार को मेले से वापस घर आया था. उसके बाद फिर किसी ने उसे नहीं देखा.

खुले स्थान में पड़ा मिला शव: सोरों कोतवाली क्षेत्र में ही एक और शव बरामद हुआ है. यहां मल्लाह नगर में खुली जगह पर एक युवक का शव पड़ा मिला है. राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया के जरिए पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details