कासगंज:जिले की पुलिस ने बुधवार को वृद्ध की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आला कत्ल डंडा और ईको कार भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस आरोपियों को जेल भेज रही है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि हत्या जमीन खरीदने की बकाया रकम न देने की वजह से की गई थी.
जमीन का बकाया न देने पर वृद्ध को उतारा था मौत के घाट, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार - कासगंज का खुलासा
कासगंज पुलिस ने वृद्ध की डंडे से पीटकर हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है.
बेटे हरिओम ने बताया कि पिता श्रीनिवास सहावर के फरीदपुर गांव मे अपने अस्थाई निवास पर थे. इस बीच नेपाल, साहब सिंह, चक्रपाल और अन्य दो अज्ञात लोग आए. वे बहाने से पिता व रामजीलाल को लेकर बाइक से चले गए. रास्ते में रामजीलाल को इन लोगों ने जबर्दस्ती बाइक से उतार दिया. इसके बाद पिता को कार से अपने साथ ले गए. 13 मार्च को पिता श्रीनिवास का शव बंजारा स्थित नहर के किनारे पड़ा मिला था.
कासगंज के एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर हत्या करने वाले तीन आरोपी नेपाल, चकरपाल, ओर ब्रजेश को सहावर क्षेत्र के गंगपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी नेपाल ने बताया है कि उसने अपनी जमीन श्रीनिवास को बेची थी. श्री निवास उसे जमीन का बकाया 31 लाख रुपया नहीं दे रहे थे. इस वजह से उसने हत्या करने की योजना बनाई और साथियों के साथ मिलकर डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सोनभद्र के जाम में घंटों फंसी एंबुलेंस, बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा