उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत - मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत

यूपी के कासगंज में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया.

etv bharat
मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत.

By

Published : Feb 8, 2020, 10:22 AM IST

कासगंज: मामला जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के पास का है, जहां 15 वर्षीय किशोर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी.

मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत.

इसके बाद दरियावगंज चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव की शिनाख्त कराई. मृत किशोर की शिनाख्त 15 वर्षीय शिवम पुत्र अशोक निवासी गांव नगला मोहन के रूप में हुई.

मृतक के शव का नहीं होने दिया पोस्टमॉर्टम
घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही, तो मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मना कर दिया. पुलिस और परिजनों के बीच इस बात को लेकर काफी देर तक कहासुनी चलती रही. अंत में परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया. इसके बाद परिजन मृतक के शव को अपने घर लेकर चले गए.

ये भी पढ़ें: कासगंज: 55 वर्षीया महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details