उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज पहुंचे UP यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, बेरोजगारों को जोड़ने के लिए जारी किया नंबर

यूपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव कासगंज के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई.

etv bharat
यूपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव

By

Published : Feb 13, 2020, 11:53 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:57 AM IST

कासगंज: यूपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के रानी अवंतीबाई हॉल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया.

UP यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.

वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं. कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए एनआरयू नंबर 8151994411 जारी किया है, जिससे मिस्ड कॉल के माध्यम से बेरोजगारों को जोड़ने का काम किया जाएगा. साथ ही प्रदेश और देश भर से आए हुए डेटा के साथ संसद का घेराव किया जाएगा.

  • यूपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने जिले के कार्यकर्ता सहित कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक की.
  • बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया.
  • ओमवीर यादव ने बताया कि कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए एनआरयू नंबर 8151994411 जारी किया है.
  • इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके बेरोजगारों को जोड़ा जाएगा.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सूर्यग्रहण देखने के प्रधानमंत्री के लिए विदेश से ढाई लाख रुपए का चश्मा मंगवाया. हमें पीएम मोदी बताएं ऐसा चश्मा कहां से और कितने रुपए में मिलेगा जिससे भूखे मरते बेरोजगार की पीड़ा के साथ किसानों और महिलाओं को जिंदा जलाए जाने की पीड़ा देखी जा सके.

इसे भी पढ़ें:नाबालिग छात्रा को दो युवकों ने दिल्ली में बनाया बंधक, एक महीने तक किया दुष्कर्म

Last Updated : Feb 14, 2020, 12:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details