कासगंज: एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से सरकार किसानों को वित्त पोषित कोल्ड स्टोर और चिलर प्लांट की सुविधा मुहैया करा रही है. इसके अंतर्गत किसान अपनी उपज को कोल्ड स्टोर और चिलर प्लांट में रख सकेंगे. जब फसल के दाम बढ़ जाएंगे तो किसान इसे बाजारों में बेच कर मुनाफा कमा सकेंगे. इसी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज के किसान श्यामा चरण से संवाद किया.
फायदे बताते चिलर प्लांट के एमडी राव मुकुल मान सिंह चिलर प्लांट के एमडी राव मुकुल मान सिंह ने कहा कि इस वित्त पोषित चिलर प्लांट से किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है. किसान की फसल खलिहान से निकल कर थाली तक पहुंचते-पहुंचते अक्सर खराब हो जाती थी. अगर किसान अपनी उपज की बिक्री, उसी समय कर देता है तो उसको उचित मूल्य नहीं मिल पाता. कोल्ड स्टोर और चिलर प्लांट की सुविधा होने के कारण किसान अपनी उपज को कोल्ड स्टोर में रख सकेंगे और समय आने पर अच्छे दाम पर बेच सकेंगे.
किसान श्यामा चरण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके उनको बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना से इस चिलर प्लांट की शुरुआत की है. इससे किसानों को बहुत फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- मां ने दूसरों के घर काम करके जुटाई दो वक्त की रोटी, बिटिया अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई
आपको बता दें किसान श्यामा चरण ने निजी सेक्टर की 75 हजार रुपये तनख्वाह की नौकरी को छोड़कर, औषधीय खेती को अपनाया था. आज वह औषधीय खेती करके लोगों को प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं. पूर्व में ईटीवी भारत ने किसान श्यामा चरण का साक्षात्कार किया था. इसका संज्ञान सरकार और प्रशासन ने लिया और सोमवार को किसान श्यामा चरण की प्रधानमंत्री से बातचीत हुई. इसके लिए किसान श्यामा चरण ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'हम साथ, अखिलेश छोटे दलों को जोड़ें, एक-एक सीट को तरसेगी भाजपा'
किसान श्यामा चरण ने बताया कि सरकार की एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से बने चिलर प्लांट से उन किसानों को काफी फायदा होगा, जो फल और सब्जियां उगाते हैं. वह चिलर प्लांट में अपनी सब्जियों और फलों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकेंगे और जब बाजार में इनकी कीमतें बढ़ेंगी तो किसान अपनी सब्जी और फलों को बेच सकेंगे. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होगा.