उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार की टक्कर से एक की मौत - thana sikanderpur vaishya kasganj

कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य में एक शख्स को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार युवक घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Feb 27, 2021, 8:23 PM IST

कासगंज:थाना सिकंदरपुर वैश्य के लधौली चौराहे पर सड़क किनारे लगे हैंडपंप से पानी पीकर आ रहे शख्स को बाइक सवार ने रौंद दिया. दुर्धटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार भी घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शादी से लौट रहा था घर

जलालपुर पोस्ट शिवारा थाना कंपिल के रहने वाले नरेश पुत्र भगवंत सिंह पाल फर्रुखाबाद के सिकंदरपुर वैश्य स्थित ग्राम बहोरा से शादी की दावत खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे. लधौली चौराहे के निकट लगे हैंडपंप से नरेश पानी पीने के लिए उतरे. पानी पीकर लौटते वक्त बाइक सवार ने नरेश को टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही नरेश की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- ट्रक ने दारोगा की कार में मारी टक्कर, घायल

बाइक पर दो महिलाओं सहित तीन लोग सवार थे. इसमें बाइक सवार युवक हरिभान निवासी नगला नरपत थाना सिकन्दरपुर वैश्य को भी चोट लग गई. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details