कासगंज: कोरोना वायरस की वजह से जनपद में संचालित सामुदायिक रसोई, क्वारंटाइन सेन्टर और आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण के लिये नोडल अधिकारी को नामित किया गया है. शासन की तरफ से बालकृष्ण त्रिपाठी आईएएस निदेशक समाज कल्याण विभाग को कासगंज का नोडल अधिकारी नामित हैं.
कासगंज: नोडल अधिकारी ने सामुदायिक रसोई और क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण - सामुदायिक रसोई का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में नोडल अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने सामुदायिक रसोई और क्वारंटाइन सेंटर आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाने की गुणवत्ता की भी जांच की.
नोडल अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने मगंलवार को गंजडुण्डवारा पहुंचकर नगर पालिका की ओर से संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. पटियाली में नगर पंचायत की ओर से अमीर खुसरो पुस्तकालय परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई की व्यवस्थाओं को देखकर खाने की गुणवत्ता चेक की.
इसके बाद उन्होंने एसबीआर इण्टर कॉलेज पटियाली स्थित आश्रय स्थल में पहुंचकर वहां हरियाणा के प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर जानकारी ली. साथ ही उन्हें दी जा रही 15 दिन के खाद्यान्न किट को भी खुलवाकर चेक किया.