कासगंज: जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर है. प्रसूता के परिजनों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने मामले की जांच डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार को सौंपी है.
दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित निजी दिव्या अस्पताल का है, जहां एक प्रसूता के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही अमांपुर थाना क्षेत्र के महदवा गांव निवासी प्रेमवती पत्नी हरिश्चंद्र ने बताया कि गत 23 सितंबर को उन्होंने अपनी पुत्रवधू लौंगश्री पत्नी परसादी लाल को प्रसव के लिए मामों स्थित दिव्या अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते शिशु जन्म के समय मृतावस्था में था.