कासगंज: मथुरा से दर्शन करके कासगंज जंक्शन पहुंचे 12 श्रद्धालु उस समय फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जब उन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर जहरीला खाना खा लिया. वहीं खाना खाते समय उनकी सब्जी में छिपकली निकल आई. छिपकली देखते ही सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई और श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई.
श्रद्धालुओं को एसओ जीआरपी अनुराग यादव ने तुरंत इलाज के लिए के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह आलाधिकारियों के साथ तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और बीमार श्रद्धालुओं का हालचाल जाना.
पढ़ें: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए श्रद्धालु
सभी श्रद्धालु जनपद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले है, जो राधा अष्टमी पर्व के मौके पर मथुरा के बरसाने में राधारानी के दर्शन करने आये थे. दर्शन के बाद सभी अपने घर पूरनपुर जाने के लिए नौ बजे मथुरा से चलने वाली ट्रेन से कासगंज जंक्शन पहुंचे. जहां बीती रात इन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर बने होटल से छोले और पूड़ी खरीदी और रेलवे परिसर में एक साथ खाया.