उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: श्रद्धालुओं के खाने में निकली छिपकली, फूड पॉइजनिंग से 12 की बिगड़ी तबीयत - devout food poisoning kasganj

यूपी के कासगंज में एक दर्जन के अधिक श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है श्रद्धालुओं ने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर से खाना खरीदा था और खाना खाने के बाद से ही श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई.

फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए श्रद्धालु

By

Published : Sep 9, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 11:04 AM IST

कासगंज: मथुरा से दर्शन करके कासगंज जंक्शन पहुंचे 12 श्रद्धालु उस समय फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जब उन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर जहरीला खाना खा लिया. वहीं खाना खाते समय उनकी सब्जी में छिपकली निकल आई. छिपकली देखते ही सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई और श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई.

कई श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार.

श्रद्धालुओं को एसओ जीआरपी अनुराग यादव ने तुरंत इलाज के लिए के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह आलाधिकारियों के साथ तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और बीमार श्रद्धालुओं का हालचाल जाना.

पढ़ें: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए श्रद्धालु
सभी श्रद्धालु जनपद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले है, जो राधा अष्टमी पर्व के मौके पर मथुरा के बरसाने में राधारानी के दर्शन करने आये थे. दर्शन के बाद सभी अपने घर पूरनपुर जाने के लिए नौ बजे मथुरा से चलने वाली ट्रेन से कासगंज जंक्शन पहुंचे. जहां बीती रात इन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर बने होटल से छोले और पूड़ी खरीदी और रेलवे परिसर में एक साथ खाया.

खाने में निकली छिपकली
खाते समय छोले में छिपकली देखते ही सभी श्रद्धालुओं को उल्टियां आनी शुरू हो गई. साथ ही चक्कर आने से सभी की तबीयत खराब हो गई. जब खाने में छिपकली निकलने की शिकायत होटल स्वामी से की गई, तो वह श्रद्धालुओं से झगड़ने लगा. तभी एसओ जीआरपी अनुराग यादव को मामले की सूचना मिली और सूचना पाते ही एसओ जीआरपी ने सभी बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

डीएम सहित जिले के आलाधिकारी पहुंचे मरीजों का हाल जानने
वहीं फ़ूड पॉयजनिंग की घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम योगेंद्र कुमार, एसडीएम ललित कुमार,सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सभी बीमार श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हाल जाना और मामले की जानकारी भी ली.

एडीएम योगेंद्रकुमार ने ईटीवी भारत बताया कि खाने में छिपकली निकलने की बात है, जिसकी हम सैम्पलिंग करा रहे हैं सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है. वही सभी बीमार श्रद्धालुओं का इलाज कर रहे चिकित्सक दिनेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल सबका इलाज जारी है खाने में छिपकली निकलने की बात सामने आई है. वहीं घटना के बाद होटल संचालक होटल बन्द करके फरार है.

Last Updated : Sep 9, 2019, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details