कासगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है. अन्य जनपदों और राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच कराकर उनका पूरा विवरण दर्ज किया जा रहा है. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार टीमें गठित कर तीनों शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
कासगंज: सीमा क्षेत्रों पर बढ़ाई गई निगरानी, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कराई जा रही जांच
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की सीमाओं पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. अन्य राज्यों और जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है और साथ ही उन्हें होम क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जनपद में आने वाले बाहरी व्यक्तियों का चेकअप कराया जा रहा है. इसके बाद व्यक्तियों का पूरा विवरण लेकर उन्हें घर में ही क्वारेंटाइन रहने के लिए बोला जा रहा है. जिले की सीमाओं कासगंज से अलीगढ़ ढोलना मार्ग, कासगंज-सिकन्द्राराऊ मार्ग मोहनपुरा, अमांपुर-एटा मार्ग और एटा से सिढ़पुरा मार्ग पर टीमें तैनात कर दी गई हैं. टीमों को निर्देशित किया गया है कि मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. इसके साथ ही आने-जाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें.