कासगंजः केरल से बुधवार को वापस जिले में लौटे व्यक्तियों की जांच कराई जा रही है. जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए अलग से वार्ड बनाया है. यहां संदिग्ध व्यक्तियों को रखा जाएगा. अभी तक जितने भी लोग केरल से वापस आए हैं उनमें सर्दी, जुकाम के साथ बुखार के लक्षण पाए गए हैं.
कासगंजः केरल से लौटे संदिग्ध व्यक्ति डॉक्टरों की निगरानी में, अलर्ट जारी - कोरोना वायरस के चलते हाई अलर्ट
यूपी के कासगंज में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं केरल से लौटे लोगों का जिला अस्पताल में जांच किया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है.
कोरोना वायरस को देखते हुए अलर्ट जारी.
जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले भरत बुधवार शाम केरल से वापस घर आए हैं. इनको चेकअप के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पूरी जांच की जाए. साथ ही उसे पूरी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए.