कासगंज:यूपी के कासगंज में आए भयंकर आंधी-तूफान से एक मकान का गेट भरभरा कर गिर गया. जिसमें दबकर एक युवती की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आंधी में भरभरा कर गिरा घर का गेट, दबकर युवती की मौत - girl died by being buried under rubble
यूपी के कासगंज में बुधवार देर शाम आए भयंकर आंधी-तूफान से एक मकान का गेट भरभरा कर गिर गया. जिसमें दबकर एक युवती की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस.
मामला कासगंज जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के नगला धनी का है. जहां बुधवार देर शाम आए तेज आंधी-तूफान में मकान का गेट भरभरा कर गिर गया. इस दौरान गेट के बगल में खड़ी 19 वर्षीय युवती मलबे में दब गई. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय की मदद से मलबे को हटाया और घायल रीना को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में युवक का गला घोंटकर हत्या