उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: डीएवी इंटर कॉलेज में किया गया एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

यूपी के कासगंज में डीएवी इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प चल रहा है. आयोजित कैम्प में अलीगढ़ से आए ग्रुप कमांडर संजय भारिया ने बच्चों को जानकारियां दी.

etv bharat
पांच दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 29, 2020, 2:33 AM IST

कासगंज: शहर के डीएवी इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प में चल रहा है. ये वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प है. आयोजित कैम्प में अलीगढ़ से आए ग्रुप कमांडर संजय भारिया ने एनसीसी के छात्र-छात्राओं को सही तरह से ड्रिल करना और अन्य जानकारियां दीं.

पांच दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

स्कूलों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट ने लिया हिस्सा
डीएवी कॉलेज में लगे एनसीसी कैम्प में जनपद के पांच स्कूलों के सैकड़ों एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. यहां उन्हें सेना के ट्रेनरों द्वारा सही दिनचर्या और समाजसेवा से संबंधित चीजें सिखाई जा रही हैं.

ग्रुप कमांडर संजय भारिया ने बताया कि साल में एक बार अनिवार्य रूप से लगने वाले एनसीसी कैम्प जो इस बार कासगंज में लगाया गया है. इसमें बच्चों से मिलकर उन्हें जरूरी जानकारियां दी जा रही है. उन्होंने सिविल एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया करते हुए कहा कि कैम्प अच्छे ढंग से चल सके इसके लिए हमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: कासगंज: गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए आशा कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details