कासगंज:किसानों ने बाजार से कीटनाशक खरीद कर अपने खेतों में फसलों पर छिड़काव किया था जिसका फसलों पर विपरीत असर पड़ा और फसल खराब हो गयी. इसकी शिकायत किसानों ने जिलाधिकारी से की थी. इसके चलते जिलाधिकारी ने कीटनाशक में मिलावट कर रही तीन फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. जल्द ही फर्मों के मालिकों पर कार्रवाई होगी.
कासगंज: कीटनाशक में मिलावट कर बेच रही तीन फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कासगंज जिलाधिकारी ने कीटनाशक में मिलावट कर रही 3 फर्मों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है. किसानों ने फसल खराब होने पर कीटनाशक में हो रही मिलावट की शिकायत डीएम से की थी, जिसके चलते तीन फर्मों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
कीटनाशक में मिलावट कर बेच रही तीन फर्मों के खिलाफ, एफआईआर दर्ज
किसानों की शिकायत के बाद दुकानों से कीटनाशकों के नमूने भरे गए जांच में कीटनाशक अधोमानक पाए गए. जिसके तहत अजय कुमार एग्रीकल्चर सेंटर सहावर के रामकुमार, गुरु कृपा ट्रेडर्स कासगंज के योगेंद्र सिंह और प्रतिभा कृषि सेवा केंद्र के सुरेंद्र सिंह के खिलाफ शनिवार को एफआईआर करने के आदेश दिए गए हैं.
चन्द्र प्रकाश सिंह, डीएम कासगंज