उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज : पुलिस ने पकड़ा नकली DM, बनाता था फर्जी शस्त्र लाइसेंस - स्वाट टीम

कासगंज पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले एक फर्जी डीएम को दो गुर्गों के साथ धर दबोचा है. इनके पास से कई फर्जी लाइसेंस के साथ स्टाम्प पैड भी बरामद हुए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में फर्जी डीएम और उसके साथी

By

Published : Mar 31, 2019, 5:51 PM IST

कासगंज : जिला पुलिस और स्वाट टीम ने रविवार को एक फर्जी डीएम को गिरफ्तार किया है, जो मात्र 30,000 रुपयों में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाता था. साथ ही गिरोह के 2 अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने धर दबोचा. इनके पास से 7 फर्जी शस्त्र लाइसेंस, स्टाम्प पैड और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. पकड़े गए शातिरों ने अब तक लगभग 150 फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में फर्जी डीएम और उसके साथी

मामला कासगंज की कोतवाली सोरों का है, जहां स्वाट टीम ने एनआर पब्लिक स्कूल के पास यात्री टीन शेड में बैठे तीन फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले अभियुक्तों अशोक पुत्र चेतराम निवासी शीतलपुर एटा, अर्जुन पुत्र सर्वेश कुमार रामनगर पटियाली, रामनरेश पुत्र पूसे निवासी एटा को धर दबोचा. वहीं फर्जी डीएम के पास से 7 फर्जी शस्त्र लाइसेंस, 5 नए लाइसेंस, फर्जी मोहर और पैड, 1 दोनाली बंदूक 12 बोर, 1 एकनाली बंदूक 12 बोर,1 रिवाल्वर, 32 बोर और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

मामले के बारे में एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया यह फर्जी डीएम तीस हजार रुपयों में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाता था. इसके साथ दो और सदस्य पकड़े गए हैं. जल्द ही एसआईटी गठित कर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details