उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंजः ककोड़ मेले का डीएम ने किया उद्घाटन, डेढ़ लाख स्नानार्थियों के आने की संभावना

यूपी के कासगंज में तीन दिन चलने वाले ऐतिहासिक ककोड़ मेले का उद्घाटन सोमवार को कर दिया गया. वैदिक मंत्रोचार के साथ जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया. मेले में आज करीब डेढ़ लाख स्नानार्थियों की आने की संभावना है. मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

kakod fair

By

Published : Nov 12, 2019, 8:41 AM IST

कासगंगः कादरगंज गंगा घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक ककोड़ मेले का शुभारंभ हो गया है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले में करीब डेढ़ लाख स्नानार्थियों के आने की संभावना है. मेले में सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के इंतजाम किए गये हैं. मेले की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

ककोड़ मेले का डीएम ने किया उद्घाटन, डेढ़ लाख स्नानार्थियों के आने की संभावना.
मेला उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि ककोड़ मेला बहुत ही ऐतिहासिक मेला है. यह हर वर्ष कासगंज की पटियाली तहसील में आयोजित किया जाता है. कादरगंज गंगा घाट पर लगने वाले इस मेले में कार्तिक पूर्णिमा पर करीब एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु स्नान करेंगे.

पढे़ंः-कासगंज: दहेजलोभी परिवार नहीं लाए बारात, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

मेले का आयोजन जिला पंचायत कासगंज द्वारा किया जाता है. मेले में व्यवस्था की देखरेख के लिए कैंप, थाना समेत मेला मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मुख्य मेला बदायूं जिले की तरफ लगता है, लेकिन कासगंज की तरफ भी गंगा घाट पर लाखों लोग स्नान करने आते हैं. कोई भी अप्रिय घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए गोताखोर और नाव की व्यवस्था की गई है.

मेले की निगरानी कर ली गई है. सुरक्षा के लिए पीएसी लगाई गई है. मेले में एक पोलिस स्टेशन भी बनाया गया है. गंगा जी के अंदर लाल झंडी लगा दी गई है, जिससे कोई गहराई में जाकर स्नान न करे. प्राईवेट बोट के साथ जल पुलिस का भी इंतजाम किया गया है.
-सुशील घुले, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details