कासगंज: यूपी के कासगंज के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान की मणिपुर में तैनाती के दौरान हृदय गति रुक जाने के चलते मौत हो गई. बुधवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कासगंज जनपद के भिदौनी पहुंचा, जहां गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को सलामी देते हुए अंतिम संस्कार किया गया.
CRPF जवान की मणिपुर में तैनाती के दौरान हार्ट अटैक से मौत
कासगंज जनपद के गांव भिदौनी के रहने वाले CRPF के जवान की विगत 28 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान मणिपुर में मौत हो गयी. जवान की मौत हदयगति रूकने से बताई जा रही है. जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया गया जहां, अतिंम दर्शन के लिए राजनीतिक दलों के अलावा हजारों की सख्या में लोग शामिल हुए.
हृदय गति रुकने से हुई मौत
कासगंज जनपद के गांव भिदौनी के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान प्रवेश यादव की विगत 28 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान मणिपुर में हदयगति रूकने से मौत हो गयी. जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया गया. जवान के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम संस्कार किया गया. अतिंम दर्शन पाने के लिए राजनीतिक दलों के अलावा हजारों की सख्या में लोग शामिल हुए.
भिदौनी गांव के रहने वाले थे मृतक जवान
मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ की 32 बाटलियन में एसआई पद पर तैनात प्रवेश यादव, सोरों थाना क्षेत्र के गांव भिदौनी के रहने वाले थे. प्रवेश यादव 1992 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और उत्कृष्ट कार्यों को लेकर कम दिनों में ही प्रोमोशन पाकर एसआई बने थे. बीते 28 दिसंबर को उनकी डयूटी के दौरान हदय गति रूकने से मौत हो गई.
राजनीतिक एवं गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सपा के पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी, प्रसपा के जिलाध्यक्ष चरन सिंह यादव ने पुष्प अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं, मृतक जवान के बेटे अनुज ने मुर्खाग्नि दी. उधर जवान की मौत से गांव का माहौल गमगीन था. प्रवेश यादव अपने पीछे एक बेटा और चार बेटियों को छोड़ गए हैं. उनकी चार बेटियों में बड़ी बेटी श्रेष्ठी की शादी हो चुकी है.