उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में गंगा नहाते समय तीन किशोर डूबे, दो की मौत

यूपी के कासगंज में तीन किशोर गंगा में नहाते समय डूब गए. इस दौरान दो किशोरों की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 8:45 PM IST

कासगंजः जिले में गंगा नहाते समय दो किशोर समेत तीन लोग डूब गए. एक किशोर को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया, वहीं एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


पूरा मामला कासगंज ज़िले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के हिम्मत नगर बझेरा के मौजा नगला खुर्द का है, जहां सोमवार को किशोर अंकित (12) पुत्र ओमपाल और भारत (13) पुत्र सुरेंद्र के साथ राज्यवर्धन पुत्र मुकेश्वर सिंह और एक युवक गंगा में स्नान कर रहा था.

अचानक तीनों गंगा के गहरे पानी मे चले गए. तीनों को डूबता देख स्थानीय तैराकों ने तत्काल गंगा में छलांग लगाई और काफी जद्दोजहद के बाद एक किशोर भारत को बचा लिया. वहीं, अंकित और राज्यवर्धन का कोई पता नहीं चला है. घटना की सूचना पर तत्काल परिजन और सिकंदरपुर इंस्पेक्टर राजीव कुमार यादव और कादरगंज चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह पुलिस बल और पीएसी के गोताखोर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद लापता युवक राज्यवर्धन और किशोर अंकित की तलाश की गई.


काफी तलाश करने के बाद अंकित पुत्र ओमपाल निवासी हिम्मत नगर बझेरा और राज्यवर्धन पुत्र मुकेश्वर के शव गोताखोरों ने निकाले. दोनों के शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने तत्काल दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कादरगंज चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र ने जानकारी दी कि यह तीनों लोग विगत कई दिनों से गंगा में स्नान करने जा रहे थे. मृतक राज्यवर्धन दिल्ली का रहने वाला है और यह हिम्मत नगर बझेरा में अपनी बहन के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था, कि दुर्घटना का शिकार हो गया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

घटना की सूचना पर एटा लोकसभा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ेंः कासगंज में पानी में गिरे बच्चे को बचाने में मजार पर चादर चढ़ाने आए 3 लोग डूबे, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details