कासगंज :निकाय चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ना बीजेपी नेताओं को महंगा पड़ गया है. रविवार को बीजेपी ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 6 बागी प्रत्याशियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. पार्टी की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
दरअसल कासगंज में तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. बीजेपी ने दो नगर पंचायत भरगैन और मोहनपुर पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. जबकि 5 नगर पंचायतों और 3 नगर पालिका सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. नगर पालिका सोरों और कासगंज में बीजेपी के बागी प्रत्याशी लड़ रहे हैं. वहीं सिढ़पुरा और सहावर नगर पंचायत में भी बीजेपी के बागी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कासगंज नगर पालिका से मीना माहेश्वरी मैदान में हैं तो उनके खिलाफ बीजेपी की ही बागी महिला नेत्री शशिलता चौहान भी मैदान में हैं. वह हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं हैं.
सोरों नगर पालिका से बीजेपी ने रामेश्वर दयाल महेरे को अपना प्रत्याशी बनाया है तो उनके खिलाफ बीजेपी के ही बागी प्रत्याशी सुधीर यादव, अर्चना यादव और मुकेश भी मैदान में हैं. नगर पंचायत सिढ़पुरा पर बीजेपी ने कामिनी गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है तो उनके खिलाफ सिढ़पुरा नगर पंचायत की पूर्व चेयरपर्सन बीजेपी नेता कंचन गुप्ता चुनाव लड़ रही हैं. सहावर नगर पंचायत पर बीजेपी ने पिंकी साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है तो बीजेपी की ही बागी प्रत्याशी खुशबू गुप्ता अपनी ही पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में हैं. इस बगावत की जानकारी बीजेपी आलाकमान को हुई तो तत्काल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर 6 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.
कन्नौज में भी निष्कासन की कार्रवाई की गई है. कन्नौज में भी पांच नेताओं को किया निष्कासित : कन्नौज में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर पांच नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई की है. रविवार को जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित किया जाता है. इसमें सदर नगर पालिका निवर्तमान चैयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री, छिबरामऊ नगर पालिका निवर्तमान चैयरमैन राजीव दुबे, सौरिख नगर पंचायत से युवा मोर्चा के जिलामंत्री राहुल गुप्ता व तिर्वा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता और उनके पुत्र आकाश गुप्ता जिला महामंत्री युवा मोर्चा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा ने बताया कि बीजेपी से बगावत कर अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :बेटी के ससुरारवालों को फंसाने के लिए बीजेपी प्रांत अध्यक्ष से मांगी 1 करोड़ की रगंदारी, आरोपी गिरफ्तार