उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा कार सवार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. कार चालक गांव-गांव जाकर बेकरी का सामान सप्लाई करता है.

By

Published : Sep 19, 2020, 8:29 PM IST

etv bharat
चलती कार में लगी आग.

कासगंज:जिले में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया. चालक कार से गांव जाकर बेकरी का सामान सप्लाई करता है.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर रोड का है. बूढ़ी गंगा के निकट चल रही एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई. कार चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगता देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और आग को बुझाने का प्रयास किया. उसी समय तत्काल दमकल को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक कार सवार दुकानदार कार में गांव-गांव दुकानदारों को बेकरी का सामान सप्लाई किया करता था, जो शनिवार की दोपहर ग्राम उस्मानपुर से वापस आ रहा था. इसी दौरान उस्मानपुर के निकट बूढ़ी गंगा के पास कार के अगले हिस्से में आग लग गई. वहीं कार सवार गाड़ी से तुरंत बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई. शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details