उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2022 में युवाओं ने इस वजह से किया हंगामा - कानपुर में अग्नीवीर भर्ती

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले ही दिन हजारों की संख्या युवा कानपुर पहुंचे. कानपुर के आर्मरीना स्टेडियम को अग्निवीर परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है.

etv bharat
अग्नीवीर भर्ती 2022

By

Published : Oct 20, 2022, 8:38 PM IST

कानपुरः जिले में गुरुवार से अग्निवीर भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है. वहीं, इस परीक्षा के पहले दिन ही कानपुर के अरमापुर स्थित आर्मरीना स्टेडियम में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कानपुर के आर्मरीना स्टेडियम को अग्निवीर परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है. अग्निवीर परीक्षा में प्रदेश के 15 जिलों से अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस अग्निवीर परीक्षा में कई युवाओं ने खामियों की बात भी सामने रखी. उन्होंने कहा कि दौड़ में भी काफी गलतियां निकाली गई हैं, तो वहीं हाइट को लेकर भी कुछ युवाओं ने हंगामा किया. मामला जब सेना अफसरों के तक पहुंचा तो वह बाहर आए और अभ्यार्थियों को समझाया.

10 नवंबर तक चलेंगी परीक्षाएं
20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा चलेंगी और अग्निवीर परीक्षा का यह दूसरा चरण है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए गोंडा, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे. 20 दिनों की इस परीक्षा में 95,414 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

रात से जुटे अभ्यर्थी
कानपुर के आर्मरीना स्टेडियम में हो रही अग्निवीर परीक्षा के लिए युवाओं के आने का सिलसिला कल देर रात से ही शुरू हो गया था. वहीं, गुरुवार सुबह से ही ग्राउंड के बाहर सड़कों पर अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थी दिखने शुरू हो गए. अभ्यर्थियों में इस परीक्षा को लेकर काफी जोश भी देखने को मिला.

इन शहरों से आएंगे अभ्यर्थी
21 अक्टूबर: गोंडा के मानिकपुर तरबगंज और बाराबांकी की फतेहपुर तहसील.
22 अक्टूबर:बाराबंकी की राम नगर, नवाबगंज, सिरौली, गौसपुर, रासनेहीघाट और हैदरगढ़ तहसील.
26 अक्टूबर: कन्नौज की छिबरामऊ तहसील.
27 अक्टूबर: कन्नौज की सदर, हसेरन और तिर्वा तहसील.
28 अक्टूबर:औरैया की बिधूना और अजीतमल तहसील.
29 अक्टूबर: औरैया सदर, चित्रकूट की करवी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील.
30 अक्टूबर: बांदा की सदर, बबेरू, अतर्रा व नरैनी
31 अक्टूबर: हमीरपुर की सदर, राठ, सरीला, मौदहा, महोबा सदर, कुलपहाड़, चरखारी तहसील
01 नवंबर: लखनऊ की सदर, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, मोहनलाल गंज तहसील
02 नवंबर: लखनऊ की सरोजनीनगर, उन्नाव की सफीपुर, पुरवा तहसील
03 नवंबर: उन्नाव की हसनगंज, बीघापुर और बांगरमऊ
04 नवंबर: फतेहपुर की सदर व खागा तहसील
05 नवंबर: फतेहपुर की बिन्दकी, कानपुर देहात की रसूलबाद
06 नवंबर: कानपुर देहात की डेरापुर, मैथा व अकबरपुर
07, 08, 09 व 10 नवंबर: कानपुर देहात, नगर व अन्य जिलों की तहसीलों के अभ्यर्थी आएंगे.

डीएम विशाखा जी अय्यर ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए सारी तैयारियां पूरी हैं. अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती खत्म, पहली बार जिले में हुई बड़ी सैन्य भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details