उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डॉक्टर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो - यूपी समाचार

यूपी के कानपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया और अपनी मौत के लिए एक डॉक्टर को जिम्मेदार बताया. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है.

Etv Bharat
मृतक वीरेंद्र.

By

Published : Jan 24, 2020, 2:47 AM IST

कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा नसैनिया गांव में एक युवक ने सिस्टम से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक अपनी पत्नी की मौत का इंसाफ मांगते-मांगते थक गया था. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया और अपनी मौत के लिए एक डॉक्टर को जिम्मेदार बताया. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है.

युवक ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो.

परिजनों ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड़
टिकरा नसैनिया गांव में रहने वाले वीरेंद्र गौतम उर्फ झब्बू ने पत्नी रेखा को एक नवंबर को कल्याणपुर स्थित गहलोत हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. पत्नी को ऑपरेशन से बेटी हुई और डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ने पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने रेखा को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद इलाज के दौरान रेखा की मौत हो गई. नाराज परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की. हॉस्पिटल प्रबंधन ने वीरेंद्र और उसके परिजनों पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी.

सुसाइड नोट.

वीरेंद्र को मिल रही थीं धमकियां
वीरेंद्र भी हॉस्पिटल संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था. इस दौरान वीरेंद्र को फोन पर तहरीर वापस लेने की धमकियां मिल रही थीं. एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details