कानपुर: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैल रहा है. इसी बीच पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर कर दिया. इसके बावजूद संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को आ रही है, जो रोज मजदूरी करके अपना काम चलाते थे.
अब उन सबके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. वहीं कानपुर में समाज सेवी संगठन और अन्य लोग इनकी मदद को आगे आ रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवाओं ने भी सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करते हुए गरीबों को खाना और राशन पहुंचाने की एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है.
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई जा रही हैं, तो वहीं कुछ लोग इसका सही इस्तेमाल कर लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं कानपुर के उन युवाओं की जिन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए गरीबों को खाना और राशन पहुंचाने की एक अनूठी शुरुआत की है.