कानपुर:महानगर में बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरी गांव में एक युवक का शव खेत में बने कुएं में मिला. युवक गुरुवार देर रात से गायब था. शुक्रवार को उसका शव कुएं में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हैं.
- पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
- पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है.
- ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार देर रात से युवक गायब था.