कानपुरः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के यूपी के चयनित 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. वहीं कानपुर जिले में 42 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिले की शिवानी पाल ने प्रदेश भर में चयनित 516 महिलाओं में से सबसे ज्यादा अंक हासिल कर जिला का मान बढ़ाया है. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने शिवानी पाल से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बधाई दी.
योगी आदित्यनाथ ने नलकूप चालकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के यूपी में चयनित 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इसी के तहत कानपुर जिले में भी 42 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. साथ ही इन चयनित अभ्यर्थियों से सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.
कार्यक्रम में मंत्री नीलिमा कटियार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कानपुर नगर के चयनित 42 नव नियुक्ति नकूप चालकों को नियुक्ति पत्र देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि जिस पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था से आप सब यहां सेवा देने के लिए प्रस्तुत हुए हैं वो यह आधार बनाता है कि आने वाले समय में जो व्यवस्थाएं निकल कर आएंगी. वह गुणवत्तापूर्ण होगी. इस व्यवस्था के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है कि किसान की आवश्यकताओं, किसान की व्यवस्थाओं आदि इन सबके लिए सरकार कितना तत्पर है, वो स्पष्ट होता है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली बार यह सोचा है कि टेक्निकल प्रशिक्षित व्यक्ति नलकूप व्यवस्था में जुड़े, इसके लिए सरकार प्रशिक्षण के पश्चात आपकी निष्पक्ष नियक्ति की है. आपको सेवा का अवसर मिला है, जिसे आपके द्वारा 100 प्रतिशत देना है. कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक घाटमपुर उपेंद्र पासवान, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे.