कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सबसे बड़े कूड़ा प्लांट एचएटू जेट में कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हड़ताल के बाद तकरीबन 200 ट्रकों को भी प्लांट के बाहर हाईवे पर खड़ा कर दिया गया.
कानपुर: कूड़ा प्लांट में इस वजह से कर्मचारियों ने की हड़ताल
कानपुर के कूड़ा प्लांट एचएटू जेट के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल शुरू कर दी. हड़ताल का कारण कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई करना बताया. हड़ताल की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल.
यह है हड़ताल की वजह
- दरअसल मामला देर रात का है, जहां पर ओम प्रकाश ड्राइवर अपनी ड्यूटी कर रहा था.
- प्लांट के अंदर कुछ कर्मचारियों ने आकर ओम प्रकाश को बंधक बनाकर पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया.
- सुबह जब अन्य कर्मचारी प्लांट पहुंचे तो उन्होंने उसे छुड़ाया.
- कर्मचारियों का कहना है कि प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण उन्हें बंधक बनाया गया है.
- कर्मचारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
- कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि दोषियों पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हड़ताल लगातार जारी रहेगी.
- नगर स्वास्थ्य अधिकारी अजय सिंह ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की और उचित कार्रवाई करने की बात भी कही.