उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : सड़क हादसे में महिला की मौत, कई घायल - कानपुर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित कल्याणपुर में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

kanpur accident news
ट्रक के टक्कर से महिला की मौत

By

Published : Mar 16, 2020, 8:47 PM IST

कानपुर :कल्याणपुर में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक के टक्कर से महिला की मौत

कल्याणपुर में यह हादसा आईआईपीआर के सामने हुआ है. सामने से आ रही मेट्रो निर्माण सामग्री से भरे ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, मेट्रो निर्माण की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

तेजी से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान सड़क सुनसान था. सड़क पर काफी धुल उड़ रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

शबीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details