कानपुर :कल्याणपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ससुराली जनों की शिकायत करने आई एक महिला अचानक थाने के सामने ही रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए बैठ गई. जैसे ही महिला रेलवे ट्रैक पर बैठी वैसे ही पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. लिहाजा महिला पुलिसकर्मी ट्रैक पर बैठी महिला को बचाने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर भागी.
कानपुर: पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने पुलिस के सामने की आत्महत्या की कोशिश - kanpur today news
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला ससुराल और पति से परेशान होकर रेलवे लाइन पर कटने के लिए बैठ गई. महिला ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है और जुआं भी खेलता है. इतना ही नहीं वह रोज उसे प्रताड़ित भी करता है. जिससे क्षुब्द महिला ने आत्महत्या करने के उदे्श्य से पटरी में जा बैठी, लिहाजा आनन फानन में पुलिस ने उसे दबोच लिया.
महिला ने पुलिस के सामने की आत्महत्या की कोशिश.
पति की पिटाई से क्षुब्द महिला ने जान देने की कोशिश की
महिला अपने ससुराली जनों से प्रताड़ित थी और उन्हीं के खिलाफ शिकायत करने आई थी. महिला ने ससुराल के साथ मायके वालों पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. महिला ने बताय कि उसका पति नशे का आदी है और जुआ भी खेलता है. इतना ही नहीं वह उसे आए दिन पीटता भी है. इस सब बातों से क्षुब्द होकर पीड़िता ने पुलिस के सामने ही जान देने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आयी.