कानपुर: सूबे के साथ ही शहर में निकाय चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. पहले चरण के मतदान को लेकर भाजपा, सपा व बसपा ने महापौर प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. ऐसे में कानपुर में जो महापौर पद के लिए चुनाव होना है उसमें 28 सालों में यहां एक संयोग बन रहा है कि शहर में तीसरी बार महापौर की महिला सीट होगी.
वहीं, अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो एक अजब संयोग यह भी होगा कि तीसरी बार भाजपा से ही महिला महापौर के हाथों में शहर की कमान होगी क्योंकि पिछले चुनावों के आंकड़ों को देखें तो सन् 1995 में स्व.सरला सिंह ने चुनाव जीता था और वह भाजपा से थीं. इसके बाद 2017 में मेयर का पद प्रमिला पांडेय को मिला और वह भी भाजपा की ओर से दावेदार रहीं. अभी, फिलहाल भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया जबकि सपा और कांग्रेस ने इस सीट के लिए ब्राह्मण कार्ड चलते हुए अपने दावेदारों को मैदान में उतार दिया है.