कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली के अकबरपुर झबईया गांव में महिलाओं ने महिला ग्राम प्रधान और प्रधान के पति पर आवास नहीं देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रधान के पति ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रुपये ले लिए, लेकिन आवास का आवंटन नहीं किया.
ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ग्रामीणों को आवास और शौचालय के आवंटन के लिए सरकार ने योजना भी संचालित की हुई है. लेकिन, बिचौलियों की मिलीभगत से पात्रों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला घाटमपुर कोतवाली के अकबरपुर झबईया गांव का है. ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम प्रधान माया और उनके पति धर्मपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधान के पति ने पीएम आवास के नाम पर उनसे 20 हजार रुपये ले लिए, लेकिन आवास का आवंटन नहीं किया.