उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान के पति पर आवास के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप

कानपुर के अकबरपुर झबईया गांव में महिलाओं ने ग्राम प्रधान और उनके पति पर पैसे लेने के बाद भी आवास आवंटन नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि शिकायत करने पर प्रधान के पति ने उनके साथ अभद्रता भी की.

महिलाओं से बातचीत.
महिलाओं से बातचीत.

By

Published : Feb 17, 2021, 4:14 PM IST

कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली के अकबरपुर झबईया गांव में महिलाओं ने महिला ग्राम प्रधान और प्रधान के पति पर आवास नहीं देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रधान के पति ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रुपये ले लिए, लेकिन आवास का आवंटन नहीं किया.

महिलाओं ने प्रधान के पति पर आरोप लगाए.

ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ग्रामीणों को आवास और शौचालय के आवंटन के लिए सरकार ने योजना भी संचालित की हुई है. लेकिन, बिचौलियों की मिलीभगत से पात्रों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला घाटमपुर कोतवाली के अकबरपुर झबईया गांव का है. ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम प्रधान माया और उनके पति धर्मपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधान के पति ने पीएम आवास के नाम पर उनसे 20 हजार रुपये ले लिए, लेकिन आवास का आवंटन नहीं किया.

महिलाओं ने कहा कि आवास देने के नाम पर आज तक आश्वासन ही मिला है. इस बारे में ग्राम प्रधान और प्रधान पति से बातचीत की गई तो उन्होंने अभद्रता की. इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने मामले की शिकायत घाटमपुर पुलिस से कर दी.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि इससे पहले भी ग्राम प्रधान पर आवास और शौचालय आवंटन में धांधली करने का आरोप लगा था. उस मामले में भी कार्रवाई नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details