उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दारोगा का घूस मांगते हुए वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश - कानपुर समाचार

यूपी के कानपुर में एक दारोगा का घूस मांगते हुए ऑडियो वायरल हुआ है. दारोगा पर ठेकेदार से मिलकर पेड़ कटाई का आरोप है. एसपी ग्रामीण ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर पुलिस
कानपुर पुलिस

By

Published : Jun 27, 2020, 11:58 AM IST

कानपुर: महानगर पुलिस की एक बार फिर छवि धूमिल हुई है. पुलिसकर्मी का घूस मांगते हुए ऑडियो वायरल हुआ है. पेड़ की कटाई के नाम पर पुलिसकर्मी का अपना हिस्सा मांगते हुए ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वह पेड़ काटने के नाम पर घूस मांग रहा है. इस मामले में एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

पूरा मामला कानपुर महानगर के सांढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां पर यशपाल सिंह दारोगा के पद पर तैनात हैं. इन पर आरोप है कि यह पूरे क्षेत्र में ठेकेदार से मिलकर पेड़ कटाई का काम करा रहे हैं. इसके पहले भी कई बार ये दारोगा चर्चा में रह चुके हैं.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

अभी कुछ दिन पहले ही इन दारोगा पर एक मजदूर ने लकड़ी काटने के एवज में हिस्सा मांगने का आरोप लगाया था. पैसे न देने पर मजदूर की पिटाई की भी बात सामने आई थी. दारोगा पर आरोप है कि पूरे क्षेत्र भर में यह पेड़ कटाई के नाम पर लोगों से वसूली करता हैं.

पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कानपुर महानगर के एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच सीओ घाटमपुर को सौंपी गई है. जांच में जो दोषी पाये जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कानपुर शेल्टर होम मामला: महिला बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने किया सरकार का बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details